रोजगार सेवक का सप्ताह भर का मानदेय कटा

डीएम ने की दधपा पंचायत में मनरेगा के कराये गये कार्यो की जांचकहा, मजदूरों का खाता नहीं खुला, तो होगी अनुशासनिक कार्रवाईऔरंगाबाद (नगर) : डीएम अभय कुमार सिंह ने मनरेगा दिवस के अवसर पर कुटुंबा प्रखंड के दधपा पंचायत के पिपरा में मनरेगा योजना के तहत कराये गये काम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

डीएम ने की दधपा पंचायत में मनरेगा के कराये गये कार्यो की जांच
कहा, मजदूरों का खाता नहीं खुला, तो होगी अनुशासनिक कार्रवाई
औरंगाबाद (नगर) : डीएम अभय कुमार सिंह ने मनरेगा दिवस के अवसर पर कुटुंबा प्रखंड के दधपा पंचायत के पिपरा में मनरेगा योजना के तहत कराये गये काम का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने जॉब कार्डधारी मजदूरों से बातचीत भी की और की गयी मजदूरी एवं भुगतान के संबंध में जानकारी ली. जांच के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा द्वारा दधपा पंचायत की योजनाओं अद्यतन सूची उपलब्ध नहीं कराये जाने पर फटकार लगायी और स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.

पंचायत रोजगार सेवक द्वारा भी सूची अद्यतन नहीं रखने के कारण उनके सात दिन का मानदेय कटौती करने का आदेश दिया. शत प्रतिशत जॉब कार्डधारियों का बैंक में खाता नहीं खुलने के कारण के कार्यक्रम पदाधिकारी की जम कर क्लास लगायी. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में शत प्रतिशत खाता नहीं खुला, तो कार्यक्रम पदाधिकारी व पीआरएस को जिम्मेवार मानते हुए उन पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी.

पोखर निर्माण की जांच

डीएम ने सर्वप्रथम 2,06,000 रुपये की प्राक्कलित राशि से पूर्ण ग्राम पिपरा में सुरेंद्र सिंह के भूमि पर पोखरा निर्माण की जांच की. उन्होंने कार्यपालक अभियंता मनरेगा, जेई, पीटीए से पोखरा की मापी करायी.

उन्होंने पीटीए एवं पीओ को निर्देश दिया कि मिट्टी की अच्छे से ड्रेसिंग कराना सुनिश्चित किया जाये. इसके बाद डीएम ने मनोरथा ढाबी में कराये गये पोखरा निर्माण का भी जांच की. इसके पश्चात 35 लाख रुपये की लागत से ग्राम परसा में पोखरा निर्माण का जायजा लिया.

पीओ को निर्देश दिया कि योजना का कार्य प्राक्कलन के अनुसार तीव्र गति से करा कर बरसात के पहले तैयार करें. निरीक्षण में जिलाधिकारी के अलावा जिला पंचायती राज पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version