पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़
औरंगाबाद (ग्रामीण):औरंगाबाद पुलिस व के नक्सलियों के बीच शुक्रवार की रात मुठभेड़ हुई. इसमें भाकपा माओवादी का सदस्य (नक्सली) सुनील खत्री पुलिस की गोली से जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे पकड़ कर सदर अस्पताल में इलाज करवाया. प्राथमिकी इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया. एसपी ने बताया […]
औरंगाबाद (ग्रामीण):औरंगाबाद पुलिस व के नक्सलियों के बीच शुक्रवार की रात मुठभेड़ हुई. इसमें भाकपा माओवादी का सदस्य (नक्सली) सुनील खत्री पुलिस की गोली से जख्मी हो गया.
पुलिस ने उसे पकड़ कर सदर अस्पताल में इलाज करवाया. प्राथमिकी इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लपुरा गांव के पास 10-12 की संख्या में माओवादी पहुंचे हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी (अभियान) राजेश भारती के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें नक्सली सुनील खत्री को गोली लगी, जबकि अन्य नक्सली भाग निकले.