पावर प्लांट का केंद्र बनेगा औरंगाबाद
संतन सिंह के प्रतिमा अनावरण समारोह में पूर्व सीएम बोले नवीनगर (औरंगाबाद) : बिहार का औरंगाबाद पावर प्लांट का केंद्र बनेगा. एनपीजीसी (नवीनगर पावर जेनेरेटिंग कॉरपोरेशन) पावर प्लांट से दो हजार मेगावाट विद्युत की आपूर्ति होगी. 660 मेगावाट की दो इकाइयां और लगेंगी. सूबे में बिजली की कमी नहीं रहेगी. 2840 मेगावाट बिजली बिहार को […]
संतन सिंह के प्रतिमा अनावरण समारोह में पूर्व सीएम बोले
नवीनगर (औरंगाबाद) : बिहार का औरंगाबाद पावर प्लांट का केंद्र बनेगा. एनपीजीसी (नवीनगर पावर जेनेरेटिंग कॉरपोरेशन) पावर प्लांट से दो हजार मेगावाट विद्युत की आपूर्ति होगी. 660 मेगावाट की दो इकाइयां और लगेंगी. सूबे में बिजली की कमी नहीं रहेगी. 2840 मेगावाट बिजली बिहार को मिल रही है.
साल के अंत तक तीन हजार मेगावाट को पार कर जायेगी और अगले वर्ष चार हजार से अधिक मेगावाट बिजली बिहार को मिलनी शुरू हो जायेगी. उक्त बातें बुधवार को औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बड़ेम गांव में स्व संतन सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं.
उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है. न्याय के साथ विकास के रास्ते अग्रसर हैं. बहारी अब मजाक के पात्र नहीं बनते और न उन्हें अपमान सहना पड़ रहा है. अब बिहारियों को हर जगह सम्मान की नजरों से देखा जा रहा है.