सड़क दुर्घटना के बाद गायब हो गया व्यक्ति

औरंगाबाद (ग्रामीण) : नगर थाना क्षेत्र के जसोइया मोड़ के समीप एक अजीबोगरीब घटना घटी है. इस घटना में आम लोगों के साथ-साथ नगर थाने की पुलिस भी परेशान हो गयी. घटना समाचार प्रेषण तक पहेली बनी हुई है. मामला यह है कि जसोइया मोड़ के समीप एक पिकअप वैन ने साइकिल सवार व्यक्ति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

औरंगाबाद (ग्रामीण) : नगर थाना क्षेत्र के जसोइया मोड़ के समीप एक अजीबोगरीब घटना घटी है. इस घटना में आम लोगों के साथ-साथ नगर थाने की पुलिस भी परेशान हो गयी. घटना समाचार प्रेषण तक पहेली बनी हुई है.

मामला यह है कि जसोइया मोड़ के समीप एक पिकअप वैन ने साइकिल सवार व्यक्ति को कुचलते हुए फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी. यह घटना दोपहर 2 बजे के करीब बुधवार को घटी. सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस जसोइया मोड़ पहुंची, लेकिन उस जगह पर न जख्मी व्यक्ति मिला और न किसी का शव पुलिस को प्राप्त हुआ.

घटनास्थल से पुलिस ने एक साइकिल और एक व्यक्ति का वस्त्र बरामद किया. वस्त्र में एक आइ कार्ड भी मिला, जिसमें अब्दुल हमीद, निवासी कुराईपुर, थाना ओबरा का नाम अंकित था. मामला इसलिए गंभीर हो गया कि जब साइकिल के साथ-साथ व्यक्ति का कपड़ा मिला, तो वह कहां गया. अंदेशा जताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद या तो उस व्यक्ति की लाश गायब कर दी गयी या वह जख्मी होकर भाग गया.

मामला चाहे जो हो भी पुलिस परेशान है और उसकी तलाश कर रही है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version