औरंगाबाद में दो नकली दारोगा गिरफ्तार
औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के अंबा बाजार से पूर्व एक ट्रक से पैसा वसूलने की सूचना पर सोमवार शाम पुलिस ने दो नकली दारोगा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार जयनंदन सिंह रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला व भूषण सिंह अंबा के देव रोड का निवासी है. जयनंदन खुद को अंबा थानाप्रभारी व भूषण सिंह इसी थाने का […]
औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के अंबा बाजार से पूर्व एक ट्रक से पैसा वसूलने की सूचना पर सोमवार शाम पुलिस ने दो नकली दारोगा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार जयनंदन सिंह रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला व भूषण सिंह अंबा के देव रोड का निवासी है. जयनंदन खुद को अंबा थानाप्रभारी व भूषण सिंह इसी थाने का दारोगा बता कर ट्रकों से पैसा वसूलते थे.