दूसरे दिन 17 लोगों की हुई मौत

हीट वेव से कहीं राहत तो कहीं अफरा-तफरी की स्थिति

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 10:20 PM

औरंगाबाद कार्यालय. पिछले दो दिनों से औरंगाबाद जिला हीट वेव और लू की चपेट में है. हालांकि, शुक्रवार को धूप और छांव के बीच पारा घटता-बढ़ता रहा. इसके बाद भी अधिकतम 45 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुवार की रात लगभग 17 लोगों की मौत हुई. इनमें पांच लोग देव प्रखंड के शामिल हैं. मौत के पीछे प्रचंड गर्मी और लू को कारण बताया गया. वैसे सदर अस्पताल में हीट वेव की चपेट में आये 102 लोगों का इलाज किया गया. शुक्रवार को करीब दर्जनों लोग इलाजरत थे. 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 30 के पार हो गयी. बड़ी बात यह है कि सरकार आंकड़े में लू से मरने वालों की संख्या महज पांच बतायी गयी है. सिविल सर्जन ने इससे संबंधित पत्र भी जारी किया है. सीएस की माने तो 30 मई को 103 मरीजों को भर्ती किया गया. 18 को डिस्चार्ज किया गया. पांच रेफर किये गये. इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हुई. लामा मरीजों की संख्या 26 बतायी गयी. इलाजरत मरीजों की संख्या 49 दर्शाया गया है. इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि पांच लोगों की मौत अस्पताल में हुई, जबकि 20 लोगों की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो गयी थी. यानी अस्पताल प्रबंधन की माने तो 25 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, सिराजपुर के कईमुद्दीन अंसारी, वरिमल के दुखिया देवी, अंछा के सिमेंद्र चौधरी, पवई के नजबुन निशा, बहुआरा के रामप्रवेश सिंह के अलावा धीरज कुमार सिंह, सहेंद्र चंद्रवंशी और शबा खातून की मौत हुई है. कई अन्य लोगों की भी मौत हुई है. आंकड़े इस वजह से उपलब्ध नहीं हो पाये कि अधिकतर की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हुई थी और मृत घोषित होने के बाद शवों को परिजन तुरंत वापस ले गये. ज्ञात हो कि गुरुवार को 22 लोगों की मौत हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version