जिला प्रशासन ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर

औरंगाबाद (सदर) : उत्तराखंड आपदा में फंसे औरंगाबाद जिले से संबंधित तीर्थ यात्रियों की सूचनाएं प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये है. जिला प्रशासन द्वारा जारी दो हेल्पलाइन नंबर जिला पदाधिकारी के गोपनीय शाखा में 24 घंटे व सातों दिन काम करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

औरंगाबाद (सदर) : उत्तराखंड आपदा में फंसे औरंगाबाद जिले से संबंधित तीर्थ यात्रियों की सूचनाएं प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये है. जिला प्रशासन द्वारा जारी दो हेल्पलाइन नंबर जिला पदाधिकारी के गोपनीय शाखा में 24 घंटे व सातों दिन काम करेंगे.

जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन का नंबर 06186-223168 व 222018 है. यदि इन नंबरों पर तीर्थ यात्रियों के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है, तो उसे सुरक्षित निकलवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी कोशिश की जायेगी. इन नंबरों पर संपर्क करने के बाद तीर्थ यात्रियों की मदद में जिला प्रशासन द्वारा बिहार आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क स्थापित किया जायेगा.

डीपीआरओ पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जारी यह नंबर से औरंगाबाद के लोगों को लाभ पहुंचेगा और उत्तराखंड आपदा में फंसे जिले के तीर्थ यात्रियों को निकालने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि प्रभात खबर में छपी औरंगाबाद के कई तीर्थ यात्रियों को उत्तराखंड के केदारनाथ में फंसे होने की खबर के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

Next Article

Exit mobile version