शैक्षणिक परिभ्रमण पर गये बच्चे
देवकुंड (औरंगाबाद)बिहार दर्शन योजना के तहत रविवार को मध्य विद्यालय भलवंडी के छात्र-छात्राओं का दल बोधगया के लिए रवाना हुए. परिभ्रमण रथ को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का मानसिक विकास होता है. ऐतिहासिक स्थलों को नजदीक से देखने व जानने की जिज्ञासा […]
देवकुंड (औरंगाबाद)बिहार दर्शन योजना के तहत रविवार को मध्य विद्यालय भलवंडी के छात्र-छात्राओं का दल बोधगया के लिए रवाना हुए. परिभ्रमण रथ को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का मानसिक विकास होता है. ऐतिहासिक स्थलों को नजदीक से देखने व जानने की जिज्ञासा पूरी होती है. यह जिज्ञासा प्रत्येक बच्चों में होती है, जो परिभ्रमण के माध्यम से पूरा होता है. सबसे पहले बोधगया, उसके बाद राजगीर, नालंदा व पावापुरी बच्चे जायेंगे. इस मौके पर शिक्षक राम प्रवेश पासवान, त्रिवेणी सिंह, इंदु कुमारी, किरण देवी भी परिभ्रमण दल के साथ गये.