भाकपा माले ने लगाया सदस्यता अभियान शिविर (फोटो नंबर-4) परिचय- सदस्यता अभियान में उपस्थित ग्रामीण
हसपुरा (औरंगाबाद)प्रखंड के झिंगुरी गांव में भाकपा माले की ओर से सदस्यता अभियान शिविर लगाया गया. इस मौके पर सदस्यता अभियान के अलावे स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान ने की. ग्रामीणों के बीच भाकपा माले के किसान महासभा के जिला सचिव कॉमरेड जनार्दन सिंह […]
हसपुरा (औरंगाबाद)प्रखंड के झिंगुरी गांव में भाकपा माले की ओर से सदस्यता अभियान शिविर लगाया गया. इस मौके पर सदस्यता अभियान के अलावे स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान ने की. ग्रामीणों के बीच भाकपा माले के किसान महासभा के जिला सचिव कॉमरेड जनार्दन सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना में काम ठप है. इसमें काम करनेवाले मजदूरों को बकाया मजदूरी नहीं मिल रही है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये आवेदन तो लिये जाते है, पर उसे जोड़ने का काम नहीं किया जाता. बटाईदार को पहचान पत्र लागू करने, सभी को राशन कार्ड उपलब्ध कराने जैसी समस्या को लेकर भाकपा माले चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी. सदस्यता शिविर में झिंगुरी सहित अन्य गांवों के सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर राम पुकार धामन, असलम अंसारी, त्रिपुरारी पासवान, भोला पासवान सहित दर्जनों लोगों ने सदस्यता अभियान को चलाने का संकल्प लिया.