आवेदन के बाद भी किसानों को नहीं मिल रहा लाभ

अंबा (औरंगाबाद) कृषि यांत्रिकीरण के लिए ऑन लाइन आवेदन के बाद भी किसानों को अनुदान पर मिलने वाले यंत्र का लाभ नहीं मिल रहा है. कृषि मेला में किसानों को अनुदान पर कृषि उपकरण मिलता है. इसके लिए किसानों को ऑन लाइन आवेदन करना पड़ता है. योजना का लाभ लेने के लिए जितने किसान आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 9:03 PM

अंबा (औरंगाबाद) कृषि यांत्रिकीरण के लिए ऑन लाइन आवेदन के बाद भी किसानों को अनुदान पर मिलने वाले यंत्र का लाभ नहीं मिल रहा है. कृषि मेला में किसानों को अनुदान पर कृषि उपकरण मिलता है. इसके लिए किसानों को ऑन लाइन आवेदन करना पड़ता है. योजना का लाभ लेने के लिए जितने किसान आवेदन कर रहे है उनमें से आधे को भी इसका लाभ नहीं मिल रहा है. किसान इसके लिए कृषि कार्यालय का चक्कर भी लगाते हैं, पर विभाग के अधिकारी द्वारा यह कहा जाता है कि जितना आवेदन प्राप्त हुआ है उतना उपकरण पर अनुदान की राशि उपलब्ध नहीं है. लक्ष्य पूरा होने के की बात कह कर किसानों को टाल मटोल भी किया जाता है. सोमवार को संडा डिहरी निवासी पंकज कुमार सिंह ने कार्यालय में विरोध किया तो अधिकारियों ने उन्हें किसी तरह से अनुदान पर पाइप उपलब्ध कराने की बात कही. इधर जगदीशपुर पंचायत के एक किसान द्वारा डीजल पंपिंग सेट के लिए आवेदन किया गया था. समन्वयक मोहन कुमार ने मेले में डीजल पंप सेट दिलाने की बात भी कहा, पर बुधवार को उन्होंने अगले मेले में मिलने की बात बतायी. आत्मा योजना के तहत मिलने वाला नि:शुल्क व अनुदान पर मिलने वाले बीज के लिए भी कई किसान ने मनमानी का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है क अधिकारी मनमानी से गांवों व पंचायतों का चयन कर लेते हैं और वास्तविक किसान लाभ से वंचित रह जाते हैं. यदि अधिकारियों की यही रवैया रही तो किसान अंतत: आंदोलन का रुख अपना सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version