दाउदनगर-बारुण पथ की मरम्मत की मांग
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर-बारुण पथ की हालत चौरम से भुइंया गांव तक काफी खराब है. इसके कारण वाहनों के चालकों व यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. शिक्षक गोपाल प्रसाद गुप्ता व अरुण कुमार ने बताया कि चौरम से भुइंया गांव तक लगभग डेढ़ किलोमीटर तक सड़क काफी जर्जर हो गयी है. सड़क गड्ढे में […]
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर-बारुण पथ की हालत चौरम से भुइंया गांव तक काफी खराब है. इसके कारण वाहनों के चालकों व यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. शिक्षक गोपाल प्रसाद गुप्ता व अरुण कुमार ने बताया कि चौरम से भुइंया गांव तक लगभग डेढ़ किलोमीटर तक सड़क काफी जर्जर हो गयी है. सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. वाहन चालक भगवान भरोसे गाड़ी चला रहे हैं. क्योंकि यह सड़क पटना लाइन सोन नहर के पूर्वी तटबंध पर बना हुआ है. सड़क के पूरब तरफ माली लाइन नहर. दोनों तरफ नहर होने से गाडि़यों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर बड़ी घटना घट सकती है. अभी तक सड़क की मरम्मत के लिए काम शुरू नहीं हो हुआ है. स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत कराने की मांग की है.