10 साल से नहीं खुली थी महावीर प्रसाद गुप्ता के घर की तिजोरी
औरंगाबाद कार्यालय. शहर के वृद्ध व्यवसायी महावीर प्रसाद गुप्ता के घर की तिजोरी 10 साल से नहीं खुली थी. इसका खुलासा स्वर्गीय गुप्ता की पुत्री सोनी देवी ने पुलिस के सामने की. घटना के बाद नगर थाने की पुलिस हर बिंदुओं पर गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है. इस दौरान महावीर प्रसाद की एकलौती बेटी […]
औरंगाबाद कार्यालय. शहर के वृद्ध व्यवसायी महावीर प्रसाद गुप्ता के घर की तिजोरी 10 साल से नहीं खुली थी. इसका खुलासा स्वर्गीय गुप्ता की पुत्री सोनी देवी ने पुलिस के सामने की. घटना के बाद नगर थाने की पुलिस हर बिंदुओं पर गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है. इस दौरान महावीर प्रसाद की एकलौती बेटी सोनी से भी पूछताछ की. सोनी ने जो बात बतायी है, उससे अब यह कहना उचित नहीं होगा कि अपराधियों द्वारा लूटी गयी संपत्ति लाखों में है या करोड़ों में. लेकिन, सोनी का जो भी अभी तक बयान आया है, उसके अनुसार महावीर प्रसाद गुप्ता ब्याज का कारोबार भी करते थे और आवश्यकतानुसार लाख-दो लाख रुपये बैंक से निकाल कर काम करते थे. घर में अधिक पैसा अक्सर नहीं रखा करते थे. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि संपत्ति लुटने वालों को नगद भी कोई अधिक मात्रा में हाथ नहीं लगी है. जहां तक जेवरात की बात है तो यह भी सामने आया है कि इनके घर का अधिकतर जेवरात बैंक के लॉकर में रखे थे. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस दोनों गिरफ्तार नौकरों से लगातार पूछताछ कर रही है. पर, वे बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. इसके कारण पुलिस को घटना की जांच में परेशानी हो रही है.