युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री का घेराव करने का प्रयास
औरंगाबाद (नगर) औरंगाबाद आगमन के दौरान बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह का घेराव युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल के गेट पर बुधवार को किया. हालांकि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और मंत्री के काफिले को रूकने नहीं दिया. इस दौरान अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन नेताओं […]
औरंगाबाद (नगर) औरंगाबाद आगमन के दौरान बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह का घेराव युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल के गेट पर बुधवार को किया. हालांकि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और मंत्री के काफिले को रूकने नहीं दिया. इस दौरान अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन नेताओं ने मंत्री को दिया. इस दौरान युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि पिछले चार वर्षों से औरंगाबाद में सिविल सर्जन के पद पर कार्यरत हैं. इनके कार्यकाल में लाखों रुपये का दवा घोटाला हुआ. बावजूद कार्रवाई नहीं हुई. पिछले कई दिनों से अल्ट्रासाउंड सेवा बंद है. जिले में फर्जी रूप से निजी क्लिनिक चल रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे खरीद में भी अनियमितता बरती गयी है. रात में डॉक्टर नहीं रहते हैं. कम से कम दो डॉक्टरों को रात में तैनात होना चाहिए. प्रसव वार्ड में एक डॉक्टर की 24 घंटे तैनात होना चाहिए. इससे संबंधित ज्ञापन दिया.