चावल लेने में सेविकाओं को हुई परेशानी दाउदनगर(अनुमंडल)दाउदनगर प्रखंड के एफसीआइ गोदाम पर पोषाहार का चावल लेने पहुंची आंगनबाड़ी सेविकाओं को अव्यवस्था का माहौल झेलना पड़ा. स्थिति यह रही कि चावल लेने के चक्कर में सेविकाएं पूरी तरह परेशान रही. कई बार हंगामा होने स्थिति भी उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार, प्रखंड के 160 आंगनबाड़ी केंद्रों पर दो क्विंटल 32 किलो ग्राम चावल के दर से पोषाहार का चावल एफसीआइ गोदाम के माध्यम से सेविकाओं को मिलना है. इस पोषाहार का वितरण केंद्रों पर किया जाता है. जब आंगनबाड़ी सेविकाएं चावल लेने पहुंची तो वहां कुव्यवस्था का आलम दिख. सूत्रों ने बताया कि कई केंद्रों को मिला कर एक नोडल बनाया गया था और नोडल के माध्यम से ही चावल का उठाव किया जाना था. लेकिन कई नोडल के सेविका नहीं पहुंच पाये थे, जिसके कारण पहुंची सेविकाओं को बैंरग वापस लौटने की स्थिति उत्पन्न हो चुकी थी. इसी बात को लेकर सेविकाओं ने आक्रोश व्यक्त किया. सूचना मिलने पर पहुंची प्रभारी सीडीपीओ उषा किरण ने यह व्यवस्था लागू किया कि पहुंची सेविकाएं 2-2 क्विंटल चावल लेकर जाये. शेष चावल नोडल के माध्यम से ही मिलेगा. इस संबंध में पूछे जाने पर सीडीपीओ ने किसी हंगामा से इनकार करते हुए कहा कि पहले केंद्रों पर संवेदक के माध्यम से अनाज पहुंता था. पहली बार यह व्यवस्था लागू होने के कारण थोड़ी बहुत अव्यवस्था थी, जिस समय रहते सुलझा लिया गया.
(फोटो नंबर-29)परिचय-एफसीआइ के गोदाम पर चावल लेने पहुंची आंगनबाड़ी सेविकाएं
चावल लेने में सेविकाओं को हुई परेशानी दाउदनगर(अनुमंडल)दाउदनगर प्रखंड के एफसीआइ गोदाम पर पोषाहार का चावल लेने पहुंची आंगनबाड़ी सेविकाओं को अव्यवस्था का माहौल झेलना पड़ा. स्थिति यह रही कि चावल लेने के चक्कर में सेविकाएं पूरी तरह परेशान रही. कई बार हंगामा होने स्थिति भी उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार, प्रखंड के 160 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement