(फोटो नंबर-25) परिचय- सीओ से समस्या बताते ग्रामीण
बेदौलिया में पहले बार पहुंचे अधिकारी सीओ को ग्रामीणों ने समस्याओं से कराया अवगत कुटुंंबा (औरंगाबाद)प्रखंड की सूही पंचायत अंतर्गत बेदौलिया गांव में सड़क योजना का स्थल निरीक्षण सीओ ठुइयां उरांव ने किया. स्थल निरीक्षण करने गये सीओ को ग्रामीणों ने अपनी समस्या से रू-ब-रू कराया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में न तो कभी […]
बेदौलिया में पहले बार पहुंचे अधिकारी सीओ को ग्रामीणों ने समस्याओं से कराया अवगत कुटुंंबा (औरंगाबाद)प्रखंड की सूही पंचायत अंतर्गत बेदौलिया गांव में सड़क योजना का स्थल निरीक्षण सीओ ठुइयां उरांव ने किया. स्थल निरीक्षण करने गये सीओ को ग्रामीणों ने अपनी समस्या से रू-ब-रू कराया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में न तो कभी कोई कर्मचारी आते हैं और न ग्रामसभा किया जाता है. उनका कहना था कि स्वतंत्रता सेनानी स्व केशव सिंह का यह गांव है. पहली बार किसी सीओ का आगमन हुआ है. ग्रामीणों ने सीओ को जुताई कर तैयार किया गया सड़क को भी दिखाया. इसे ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया था. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यहां न तो सड़क है और न बिजली. छोटे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के लिए स्कूल भी नहीं है. सीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.