सकारात्मक सोच से ही मिलती सफलता (फोटो नंबर-32) परिचय-पुरस्कार प्रदान करते विद्या निकेतन के सीएमडी सुरेश प्रसाद गुप्ता
दाउदनगर (अनुमंडल)विद्या निकेतन में पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बाल दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण करते हुए सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों के अंदर बहुमुखी प्रतिभाएं छिपी होती है. उसे निखारने की आवश्यकता है. सकारात्मक सोच से […]
दाउदनगर (अनुमंडल)विद्या निकेतन में पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बाल दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण करते हुए सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों के अंदर बहुमुखी प्रतिभाएं छिपी होती है. उसे निखारने की आवश्यकता है. सकारात्मक सोच से ही सफलता के उच्च आदर्श की स्थापना होती है. कोई बच्चा जन्म से ही सब कुछ सीख कर नहीं आता वह सभी प्रकार के गुणों को शैक्षणिक माहौल में ही अर्जित करता है. भारत विश्व का गुरु देश था. भारतीय संस्कृति पूर्वजों से विरासत के रूप में मिली है. विद्यालय के सीइओ आनंद प्रकाश ने कहा कि छात्र जीवन में कल्पना शक्ति व चिंतन शक्ति उच्च आदर्शों की गरीमा को बरकरार रखती है. इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए रोहित, साक्षी जैन, अनिषा, सुप्रिया, सुरभि, काजल, हिमांशु,राहुल, सैफ अली, अनिश, दीपक, सूरज, रौशन, अमित, नंद, ब्रजकिशोर समेत अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. संचालन लालमोहन सिंह ने किया. इस मौके पर राजेश पांडेय, रामारानी जैन, गिरजा ठाकुर व अन्य मौजूद थे.