‘विकास के प्रति रहना होगा सजग’
ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड के शंकरपुर पैक्स गोदाम में कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने की. इस मौके पर नवनिर्वाचित पैक्स सदस्य एवं किसान उपस्थित थे. पैक्स अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के प्रति सजग रहना होगा. सरसौली पैक्स के किसानों को खाद्य एवं […]
ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड के शंकरपुर पैक्स गोदाम में कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने की. इस मौके पर नवनिर्वाचित पैक्स सदस्य एवं किसान उपस्थित थे. पैक्स अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के प्रति सजग रहना होगा. सरसौली पैक्स के किसानों को खाद्य एवं धान अधिप्राप्ति से संबंधित किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. सभी किसानों को एक सम्मान कार्य दिये जायेंगे. पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि किसानों द्वारा जो हमें जवाबदेही दी गयी है उसे हर संभव ख्याल रखा जायेगा. सरकार द्वारा जो भी लाभ दिया जायेगा वह किसानों तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुनैना देवी, रीना देवी, शारदा देवी, पैक्स सदस्य सरिता देवी, राम प्रवेश राम व रामजी मेहता शामिल थे.