आरटीआइ से मांगी किराया निर्धारण की जानकारी
दाउदनगर(अनुमंडल)शहर के वार्ड संख्या-17 कसेरा टोली निवासी शंभु कुमार ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत डीएम से किराया निर्धारण के संबंध में जानकारी मांगी है. इससे संबंधित आवेदन प्रपत्र के साथ 21 अक्तूबर 2014 को डीएम को सौंपे गये आवेदन की प्रतिलिपि भी संलग्न की गयी है. श्री कुमार ने आरटीआइ के माध्यम से […]
दाउदनगर(अनुमंडल)शहर के वार्ड संख्या-17 कसेरा टोली निवासी शंभु कुमार ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत डीएम से किराया निर्धारण के संबंध में जानकारी मांगी है. इससे संबंधित आवेदन प्रपत्र के साथ 21 अक्तूबर 2014 को डीएम को सौंपे गये आवेदन की प्रतिलिपि भी संलग्न की गयी है. श्री कुमार ने आरटीआइ के माध्यम से डीएम सह लोक सूचना पदाधिकारी समाहरणालय औरंगाबाद से यह जानना चाहा है कि यात्री किराया एवं मालवाहक किराया निर्धारण का लाभ आम जनता को कब से मिलेगा. क्योंकि किराया का निर्धारण डीजल व पेट्रोल का दर पर ही निर्धारित किया जाता है. गौरतलब हो कि 21 अक्तूबर को श्री कुमार ने डीएम को आवेदन देकर कहा था कि डीजल व पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी होने के कारण समय-समय पर परिवहन भाड़ा या यात्री किराया में बढ़ोतरी की जाती रही है. केंद्र सरकार द्वारा जब डीजल के भाव में कमी कर दी गयी है तो परिवहन भाड़ा एवं यात्री किराया में भी कमी किये जाने की आवश्यकता है. श्री कुमार ने उक्त आवेदन के माध्यम से किराया निर्धारण करने का अनुरोध जिला अधिकारी से किया था. अब उसी आवेदन के आलोक में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानकारी मांगी है.