11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-12) परिचय-परिजनों से बात करते सांसद सुशील कुमार सिंह

व्यवसायी के परिजनों को सांसद ने दी सांत्वना औरंगाबाद कार्यालयतीन दिन पहले शहर के वृद्ध व्यवसायी महावीर प्रसाद की हत्या की खबर सुन कर औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह गुरुवार को उनके घर पहुंचे और परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. सांसद ने उनकी पुत्री सोनी गुप्ता व दामाद डॉ अनिल कुमार […]

व्यवसायी के परिजनों को सांसद ने दी सांत्वना औरंगाबाद कार्यालयतीन दिन पहले शहर के वृद्ध व्यवसायी महावीर प्रसाद की हत्या की खबर सुन कर औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह गुरुवार को उनके घर पहुंचे और परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. सांसद ने उनकी पुत्री सोनी गुप्ता व दामाद डॉ अनिल कुमार को सांत्वना देते हुए कहा कि यह दुखद घटना है. महावीर बाबू इस शहर के गण्यमान्य व्यक्तियों में आते थे. व्यवसायियों में इनकी अलग पहचान थी. ऐसे में इनका हत्या वृद्धा अवस्था में किया जाना एक दुखद घटना है. सांसद ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन इस घटना का उद्भेदन करे और जो भी दोषी हो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए. सांसद ने यह भी कहा कि इस घटना से आप लोग विचलित नहीं हो. हम सभी लोग आपके साथ हैं और इसमें हमारी तरफ से पूरी कोशिश रहेगी कि आप लोगों को सुरक्षा प्रदान कराया जाये और दोषियों को सजा मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें