प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर छात्र-छात्राओं के बीच भाषण व क्विज

जिला कायस्थ महासभा की बैठक में लिया गया निर्णय औरंगाबाद (कोर्ट) जिला कायस्थ महासभा की ओर से तीन दिसंबर को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी जायेगी. जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच भाषण और क्विज का भी आयोजन किया जायेगा. इसका निर्णय बुधवार की रात आयोजित जिला कायस्थ महासभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:02 PM

जिला कायस्थ महासभा की बैठक में लिया गया निर्णय औरंगाबाद (कोर्ट) जिला कायस्थ महासभा की ओर से तीन दिसंबर को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी जायेगी. जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच भाषण और क्विज का भी आयोजन किया जायेगा. इसका निर्णय बुधवार की रात आयोजित जिला कायस्थ महासभा की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष कमल किशोर ने की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही जयंती समारोह में डॉ राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की जायेगी. बैठक में पारित एक अन्य प्रस्ताव के तहत जिला मुख्यालय में स्थापित डॉ राजेंद्र प्रसाद बाल उद्यान के जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण की मांग भी राज्य सरकार व जिला प्रशासन से करने पर सहमति जतायी गयी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में चित्रांश परिवार के आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों की मदद करने के लिए महासभा तत्पर है. इसके लिए कोष संग्रह का काम शुरू कर दिया गया है. लोग स्वेच्छा से सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं. आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति के वितरण के लिए आवेदन भी स्वीकृत की जा रही है. महासभा की दिसंबर माह में होनेवाली अगली बैठक में पूरे साल का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने की भी बात कहीं गयी. इस मौके पर अजय वर्मा, विनय कुमार सिन्हा, महेंद्र प्रसाद व अभय वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version