वाहन से कुचल कर युवक घायल
गोह (औरंगाबाद)गोह के जगतपति चौक के समीप एक सवारी वाहन ने 16 वर्षीय गणेश कुमार को कुचल दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. गणेश पौथू का रहनेवाला है. वह पिपराही अपनी बहन को पहुंचा कर लौट रहा था. घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में भरती कराया गया. जहां से […]
गोह (औरंगाबाद)गोह के जगतपति चौक के समीप एक सवारी वाहन ने 16 वर्षीय गणेश कुमार को कुचल दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. गणेश पौथू का रहनेवाला है. वह पिपराही अपनी बहन को पहुंचा कर लौट रहा था. घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में भरती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल, गया रेफर कर दिया.