लोक समिति ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम सड़क पर बह रहा मंडल कारा के शौचालय का पानी औरंगाबाद कार्यालयमंडल कारा से निकल कर मुख्य पथ पर बहने वाला गंदा पानी अब आंदोलन का कारण बन सकता है. स्वयंसेवी संस्था लोक समिति जिला प्रशासन व मंडल कारा के प्रशासनिक व्यवस्था को अल्टीमेटम दिया है कि 15 दिनों के भीतर गंदे पानी के बहाव को बंद करें. अन्यथा जन आंदोलन का सामना करना पड़ सकता है. समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया है, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि मंडल कारा के शौचालय का पानी को जेल प्रशासन कचहरी मोड़ से क्लब रोड जानेवाली मुख्य पथ पर बहा रहा है. पिछले कई वर्षों से गंदा पानी इस पथ पर बह रहा है. इसके लिए कई बार जिला पदाधिकारी, मंडल कारा के पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर पर्षद के पदाधिकारी से लिखित रूप से शिकायत की गयी. लेकिन, कोई अमल नहीं किया गया. स्थिति इतनी बदतर हो गयी है कि इस मुख्य पथ से श्रीकृष्ण नगर अहरी, क्लब रोड, चित्रगुप्त नगर जानेवाले लोगों को तो गंदे पानी से होकर गुजरना ही पड़ता है. जेल परिसर हाते के बगल में ही साई मंदिर, हनुमान जी का मंदिर और दुर्गा मंदिर में जानेवाले श्रद्धालुओं को भी इसी गंदे पानी में चल कर जाना और आना पड़ता है. श्री सिंह ने आगे कहा है कि अब लोग इस कुव्यवस्था से ऊब गये हैं और इनके पास एक ही रास्ता बचा है आंदोलन का. अगर 15 दिन के भीतर जेल के भीतर से बहता गंदा पानी को नहीं रोका गया तो होनेवाले जन आंदोलन का जिम्मेवार जिला प्रशासन व जेल प्रशासन होंगे.
Advertisement
‘गंदा पानी का बहाव नहीं रुका तो होगा आंदोलन’
लोक समिति ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम सड़क पर बह रहा मंडल कारा के शौचालय का पानी औरंगाबाद कार्यालयमंडल कारा से निकल कर मुख्य पथ पर बहने वाला गंदा पानी अब आंदोलन का कारण बन सकता है. स्वयंसेवी संस्था लोक समिति जिला प्रशासन व मंडल कारा के प्रशासनिक व्यवस्था को अल्टीमेटम दिया है कि 15 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement