ऐतिहासिक होगा संपर्क यात्रा
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संपर्क यात्रा 26 को (फोटो नंबर-13)कैप्शन- प्रेसवार्ता करते जदयू के मगध प्रमंडल प्रभारी डॉ विपिन कुमार यादव व अन्यऔरंगाबाद (नगर): औरंगाबाद में 26 नवंबर को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो संपर्क यात्रा होगा, वह ऐतिहासिक होगा. उक्त बातें शुक्रवार को जदयू के मगध प्रमंडल प्रभारी डॉ विपिन […]
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संपर्क यात्रा 26 को (फोटो नंबर-13)कैप्शन- प्रेसवार्ता करते जदयू के मगध प्रमंडल प्रभारी डॉ विपिन कुमार यादव व अन्यऔरंगाबाद (नगर): औरंगाबाद में 26 नवंबर को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो संपर्क यात्रा होगा, वह ऐतिहासिक होगा. उक्त बातें शुक्रवार को जदयू के मगध प्रमंडल प्रभारी डॉ विपिन कुमार यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो बजे सड़क मार्ग से औरंगाबाद संपर्क यात्रा लेकर पहुंचेंगे. इस दौरान गेट स्कूल के मैदान में हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. प्रत्येक बूथ से जो कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे. होनेवाले विधानसभा चुनाव में वैसे लोगों को चुनाव लड़ने के लिए मौका मिलेगा जो लोग मतदान केंद्र को मजबूत करेंगे. लोकतंत्र का सबसे मजबूत स्थान मतदान केंद्र होता है. संपर्क यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी युद्ध की रणनीति बनायेंगे. जदयू पहला पार्टी है, जिसमें सभी वर्ग के लोग हैं. भाजपा नीतीश कुमार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है. इससे जनता उनकी झांसे में आनेवाली नहीं है. प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, अजिताभ कुमार उर्फ रिंकु सिंह, दीपक सिंह, नीलमणि कुमार, तेजेंद्र सिंह, अनिल पटेल, सत्येंद्र चंद्रवंशी, शांति देवी, नीलम देवी व जहीर अहसन आजाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.