अंबा (औरंगाबाद) फर्जी हस्ताक्षर का मामला उजागर होने के बाद बीडीओ मनोज कुमार ने इंदिरा आवास के सहायकों के साथ एक बैठक की और आवश्यक निर्देश दिया. बीडीओ ने सहायकों को कहा कि योजना का क्रियान्वयन में आपकी भूमिका अहम है.आप सभी को अपना कर्तव्य का पालन निष्ठा के साथ करनी चाहिए. विदित हो कि गुरुवार को बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर से खाता खुलवाने के लिये पीएनबी अंबा में जमा 17 फॉर्म बीडीओ ने जब्त किया था. ये सभी फॉर्म डुमरा व डुमरी पंचायत से जुड़ा है. बीडीओ ने कहा कि दोनों पंचायत के सहायकों पर कार्रवाई की जायेगी.निलंबन के लिये लिखा डीडीसी को पत्रफर्जी हस्ताक्षर से खाता खुलवाने के मामले को लेकर डुमरा के इंदिरा आवास सहायक समेंद्र कुमार तथा डुमरी के सहायक सतीश कुमार को निलंबन के लिये बीडीओ ने उप विकास आयुक्त को पत्र लिखा है. बीडीओ ने बताया कि डीडीसी द्वारा इससे जुड़े सभी तथ्यों का दस्तावेज मांगा गया है जिसे भेजा जा रहा है. दोषी साबित होने पर दोनों पर प्राथमिकी भी करायी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
इंदिरा आवास के सहायको को बीडीओ ने दिया निर्देश
अंबा (औरंगाबाद) फर्जी हस्ताक्षर का मामला उजागर होने के बाद बीडीओ मनोज कुमार ने इंदिरा आवास के सहायकों के साथ एक बैठक की और आवश्यक निर्देश दिया. बीडीओ ने सहायकों को कहा कि योजना का क्रियान्वयन में आपकी भूमिका अहम है.आप सभी को अपना कर्तव्य का पालन निष्ठा के साथ करनी चाहिए. विदित हो कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement