(फोटो नंबर-7) परिचय-हरी झंडी दिखाते सेवानिवृत्त शिक्षक त्रिवेणी पांडेय व अन्य(कैंपस पेज के लिये)
परिभ्रमण पर जाने से बच्चों का बढ़ता ज्ञान ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय ओबरा से परिभ्रमण के लिए 41 छात्र-छात्राओं को पटना के चिडि़याघर, गोलघर देखने के लिए गये. सेवानिवृत्त शिक्षक त्रिवेणी पांडेय, सहायक शिक्षक मोहम्मद कमरूद्दीन अंसारी ने हरी झंडी दिखा कर दल को रवाना किया. इस मौके पर त्रिवेणी पांडेय ने […]
परिभ्रमण पर जाने से बच्चों का बढ़ता ज्ञान ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय ओबरा से परिभ्रमण के लिए 41 छात्र-छात्राओं को पटना के चिडि़याघर, गोलघर देखने के लिए गये. सेवानिवृत्त शिक्षक त्रिवेणी पांडेय, सहायक शिक्षक मोहम्मद कमरूद्दीन अंसारी ने हरी झंडी दिखा कर दल को रवाना किया. इस मौके पर त्रिवेणी पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही छात्रों की परिभ्रमण योजना काफी सराहनीय है. बच्चों को ऐतिहासिक स्थानों पर जाने से ज्ञान बढ़ता है. इसका लाभ विद्यालय के सभी वर्ग के बच्चों को मिल रहा है. इस मौके पर प्रधानाध्यापक विंध्याचल चौधरी, निशा भारती, किरण सिंह, राजेंद्र सिंह, व अन्य उपस्थित थे.