ी(फोटो नंबर-) परिचय-रैली में शामिल कन्या मध्य विद्यायल के छात्रा व शिक्षक
देवकुंड (औरंगाबाद) कन्या मध्य विद्यालय हसपुरा के तत्वावधान में शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. बीएलओ ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में रैली विद्यालय से चौराही रोड, रेफरल अस्पताल से मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय होते पुन:छात्राएं विद्यालय पहुंची. इस दौरान लोगों को जानकारी दिया गया कि जितने भी लोग जिनका उम्र 18 […]
देवकुंड (औरंगाबाद) कन्या मध्य विद्यालय हसपुरा के तत्वावधान में शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. बीएलओ ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में रैली विद्यालय से चौराही रोड, रेफरल अस्पताल से मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय होते पुन:छात्राएं विद्यालय पहुंची. इस दौरान लोगों को जानकारी दिया गया कि जितने भी लोग जिनका उम्र 18 वर्ष हो गया है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है, वह आज रविवार को हाइस्कूल के प्रांगण में पहुंच कर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वा ले. वहां शिविर लगाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. रैली के दौरान शिक्षिका मीना कुमारी, कांति कुमारी, रागिनी कुमारी व प्रभारी ब्रजेश कुमार सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थीं.