शैक्षणिक परिभ्रमण से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास (फोटो नंबर-20)परिचय-हरी झंडी दिखाते प्रभारी प्रधानाध्यापिका शकुंतला साह व वार्ड पार्षद सुखलाल प्रसाद(कैंपस पेज के लिये)
दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर प्रखंड के तीन विद्यालयों का शैक्षणिक परिभ्रमण दल विभिन्न स्थानों के लिए रवाना हुआ. शहर के राष्ट्रीय मध्य विद्यालय के 40 बच्चों का दल पटना के लिए रवाना हुआ. इस दल को वार्ड पार्षद सुखलाल प्रसाद व प्रभारी प्रधानाध्यापिका शकुंतला साह ने रवाना किया. इस मौके पर स्नेहलता कुमारी, कुमारी अस्मिता यादव व […]
दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर प्रखंड के तीन विद्यालयों का शैक्षणिक परिभ्रमण दल विभिन्न स्थानों के लिए रवाना हुआ. शहर के राष्ट्रीय मध्य विद्यालय के 40 बच्चों का दल पटना के लिए रवाना हुआ. इस दल को वार्ड पार्षद सुखलाल प्रसाद व प्रभारी प्रधानाध्यापिका शकुंतला साह ने रवाना किया. इस मौके पर स्नेहलता कुमारी, कुमारी अस्मिता यादव व अन्य मौजूद थे. राजकीय मध्य विद्यालय बिरई से बच्चों का शैक्षणिक परिभ्रमण दल राजगीर के लिए रवाना हुआ. 54 छात्र-छात्राओं के इस दल में प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलेश शर्मा, शिक्षक राजकिशोर सिंह, रामनंदन प्रसाद व अन्य शामिल थे.जबकि, राजकीय मध्य विद्यालय हाता के 40 बच्चों का दल प्रभारी प्रधानाध्यापिका शोभा रानी व शिक्षक मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में गया के लिए रवाना हुआ.