(फोटो नंबर-19)परिचय- संसा में लाभुक को पेंशन राशि देते मुखिया अरविंद कुमार

लाभुकों के बीच पेंशन राशि वितरित दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर प्रखंड की गोरडीहा, संसा, अंकोढ़ा व महावर पंचायतों में तीन दिवसीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर का समापन हो गया. इस दौरान पेंशन लाभुकों के बीच नये दर से जुलाई से अक्तूबर 2014 तक के पेंशन रुपये बांटे गये. मुखिया भगवान सिंह व पंचायत सचिव रामनारायण ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

लाभुकों के बीच पेंशन राशि वितरित दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर प्रखंड की गोरडीहा, संसा, अंकोढ़ा व महावर पंचायतों में तीन दिवसीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर का समापन हो गया. इस दौरान पेंशन लाभुकों के बीच नये दर से जुलाई से अक्तूबर 2014 तक के पेंशन रुपये बांटे गये. मुखिया भगवान सिंह व पंचायत सचिव रामनारायण ने बताया कि जिन लाभुकों को शिविर के दौरान राशि नहीं मिली है, वे कभी भी अपना राशि प्राप्त कर सकते हैं. पर्यवेक्षक के रूप में प्रखंड प्रसार पदाधिकारी खालिद अनवर भी मौजूद रहे. संसा पंचायत में मुखिया अरविंद कुमार व पंचायत सचिव राम प्रवेश राम ने पेंशन राशि का वितरण करते हुए लाभुकों से इस राशि का सदुपयोग करने की सलाह दी. महावर पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया हरी प्रसाद सिंह व पंचायत सचिव हरिवंश द्विवेदी ने राशि वितरण किया. बीडीओ अशोक प्रसाद ने बताया कि रविवार से सिंदुआर, मनार, तरार, तरारी पंचायतों में तीन दिवसीय शिविर लगाया जायेगा. इन पंचायतों के लिए क्रमश: प्रखंड प्रसार पदाधिकारी खालिद अनवर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी विष्णुपत को पर्यवेक्षक बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version