फोटो नंबर-21) परिचय-कीडज वर्ल्ड में पुरस्कार वितरण करती सीओ प्रतिभा कुमारी व अन्य
‘खेल प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाने का सशक्त माध्यम’साहस कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत दाउदनगर (अनुमंडल) निजी शिक्षण संस्थान किड्ज वर्ल्ड में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम साहस 2014 के विजेता प्रतिभागियों को शनिवार को पुरस्कृत किया गया. समारोह का उद्घाटन करते हुए अंचल अधिकारी प्रतिभा सिन्हा ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्द्धा की भावना […]
‘खेल प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाने का सशक्त माध्यम’साहस कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत दाउदनगर (अनुमंडल) निजी शिक्षण संस्थान किड्ज वर्ल्ड में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम साहस 2014 के विजेता प्रतिभागियों को शनिवार को पुरस्कृत किया गया. समारोह का उद्घाटन करते हुए अंचल अधिकारी प्रतिभा सिन्हा ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्द्धा की भावना को बढ़ाने का सशक्त माध्यम है. इससे सफलता के द्वार खुलते हैं. उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और साफ-सफाई की महत्ता पर प्रकाश डाला. विद्यालय के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि संस्कारयुक्त ज्ञान विकास की पराकाष्ठा है. राष्ट्र के पुनर्निर्माण में चरित्र व संस्कार की अहम भूमिका होती है. संस्था के सीइओ आनंद प्रकाश ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के दौर में शिक्षण की पद्धति बदल गयी है. सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के विकास का सशक्त माध्यम है. उन्होंने प्रतियोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय में जल हाउस, वायु हाउस, क्षितिज हाउस, पृथ्वी हाउस, अग्नि हाउस, संस्कृति हाउस नामक छह हाउस बनाये गये थे. इनके संचालन कर्ता संस्था के शिक्षक क्रमश: मारुतिनंदन झा व माधुरी कुमारी, महेंद्र चौधरी, अंजु लता, सपना सिंह, सुनील कुमार व अरविंद कुमार कर रहे थे. जल हाउस को प्रथम, क्षितिज हाउस को द्वितीय व अग्नि हाउस को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.