विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
बिहार सब जूनियर स्पॉट मीट तरंग कार्यक्रम आयोजिततीन सौ प्रतिभागियों ने लिया भागगोह (औरंगाबाद) गांधी मैदान में प्रखंड स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पॉट मीट तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजु कुमारी ने दीप प्रज्वलित किया. कार्यक्रम में दस प्रतियोगिता के लिए 15 संकुल के तीन सौ प्रतिभागियों ने भाग […]
बिहार सब जूनियर स्पॉट मीट तरंग कार्यक्रम आयोजिततीन सौ प्रतिभागियों ने लिया भागगोह (औरंगाबाद) गांधी मैदान में प्रखंड स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पॉट मीट तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजु कुमारी ने दीप प्रज्वलित किया. कार्यक्रम में दस प्रतियोगिता के लिए 15 संकुल के तीन सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया. 100 मीटर की दौड़ में मध्य विद्यालय झिकटिया के आशिष कुमार, मध्य विद्यालय दधपी के चांदनी कुमारी, 400 मीटर की रिले दौड़ में मध्य विद्यालय भीमलीचक के पंकज कुमार, मध्य विद्यालय महदीपुर की पूजा कुमारी, लंबी कूद में कन्या मध्य विद्यालय गोह के रामजी कुमार,मध्य विद्यालय दरधा की प्रियंका कुमारी, ऊंची कूद में मध्य विद्यालय फाग के सनोज कुमार, मध्य विद्यालय सिहाड़ी की प्रीति कुमारी, 400 मीटर दौड़ में कन्या मध्य विद्यालय गोह के उमेश कुमार, मध्य विद्यालय घोंटा की सुमन कुमारी, कबड्डी में मध्य विद्यालय गोह के रोज कुमार, मध्य विद्यालय दादर की प्रीति कुमारी, पेंटिंग में मध्य विद्यालय फाग के आदित्य कुमार, मध्य विद्यालय महदीपुर की शिवानी कुमारी, क्विज में मध्य विद्यालय डिहूरी के सुनील कुमार, मध्य विद्यालय बेला की अंशु कुमारी, सुगम संगीत में मध्य विद्यालय घेजना के सुशील कुमार, मध्य विद्यालय गोपालपुर की पूजा कुमारी, वॉलीबॉल में मध्य विद्यालय डिहूरी के राकेश कुमार, मध्य विद्यालय महदीपुर की निशा कुमारी को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर बीआरपी सतीश कुमार पांडेय, वेकटेश शर्मा व पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे.