महापंचायत में दीं योजनाओं की जानकारी

मदनपुर (औरंगाबाद). दशवतखाप के वार्ड 11 में कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में हमारा गांव, हमारी योजना के तहत महापंचायत लगायी गयी. इसमें लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गयी. गांववालों ने प्राथमिकता के आधार पर पइन की उड़ाही, आहर में चहका की मरम्मत, पोखर चहका निर्माण, श्मशान घाट की जमीन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 4:01 PM

मदनपुर (औरंगाबाद). दशवतखाप के वार्ड 11 में कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में हमारा गांव, हमारी योजना के तहत महापंचायत लगायी गयी. इसमें लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गयी. गांववालों ने प्राथमिकता के आधार पर पइन की उड़ाही, आहर में चहका की मरम्मत, पोखर चहका निर्माण, श्मशान घाट की जमीन की घेराबंदी कर पौधारोपण कराने, खेल ग्राउंड का समतलीकरण व ग्राम पंचायत भवन का जीर्णोद्धार आदि कई महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर कराने का निर्णय लिया. कार्यक्रम में इंदिरा आवास सहायक जय प्रकाश गुप्ता, किसान सलाहकार बलराम कुमार, प्रेरक राकेश रंजन, रेणु कुमारी, टोला सेवक योगेश्वर चौधरी, धनंजय चौधरी, राम प्रसाद सिंह भोक्ता व विकास मित्र मालती कुमारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version