अब 24 से दो दिसंबर तक लगेगा शिविर
नवीनगर (औरंगाबाद). नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों के इंदिरा आवास के लाभुकों को सुविधा प्रदान करने के लिए 24 नवंबर से लगने वाला शिविर अब 26 नवंबर से लगाया जायेगा जो वार्ड अनुसार दो दिसंबर तक चलेगा. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी वकील प्रसाद सिंह ने दी. वहीं, नगर प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया […]
नवीनगर (औरंगाबाद). नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों के इंदिरा आवास के लाभुकों को सुविधा प्रदान करने के लिए 24 नवंबर से लगने वाला शिविर अब 26 नवंबर से लगाया जायेगा जो वार्ड अनुसार दो दिसंबर तक चलेगा. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी वकील प्रसाद सिंह ने दी. वहीं, नगर प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आवास योजना से संबंधित चयनित सभी लाभुक योजना राशि भुगतान के लिए तिथि व समय के अनुसार शिविर में पहुंचे. अपने साथ पहचान से संबंधित सभी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, जमीन से संबंधित कागजात, शपथ पत्र, पासबुक की मूल कॉपी व छाया प्रति के साथ अन्य जरूरी कागजात शिविर में लाना आवश्यक बताया गया है. यह शिविर नगर पंचायत कार्यालय में लगने की बातें कहीं गयीं. शिविर में सभी वार्डों के सामूहिक विकास समिति सचिव, अध्यक्ष के अलावा स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि और पीएमयू के तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहेंगे.