ट्रक की चपेट में आने से युवक जख्मी, गंभीर, (फोटो नंबर-8)कैप्शन- जख्मी युवक का इलाज करते चिकित्सा कर्मी

विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़क औरंगाबाद (नगर)मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप रविवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से सिलाड़ गांव के विनोद यादव का पुत्र शैलेंद्र कुमार जख्मी हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया,जहां के चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज करने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 4:01 PM

विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़क औरंगाबाद (नगर)मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप रविवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से सिलाड़ गांव के विनोद यादव का पुत्र शैलेंद्र कुमार जख्मी हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया,जहां के चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और घटना का अंजाम देने वाले ट्रक को पकड़ लिया, जबकि चालक भागने में सफल रहा. इसके बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि चतरा मोड़ पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है. इस पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती. सड़क जाम की सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया और जाम हटवाया. राजद नेता श्री सिंह ने जख्मी का इलाज कराने के लिए सहयोग राशि भी दिया.

Next Article

Exit mobile version