संघर्ष मोरचा ने राजनीतिक पार्टियों से पूछे सात सवाल
औरंगाबाद (ग्रामीण)भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोरचा ने भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को पत्र लिख कर सात सवाल पूछे हैं. मोरचा के संस्थापक आलोक कुमार ने 72 घंटे के भीतर अपना विचार स्पष्ट करने को कहा है. सात सवालों में इरोम शर्मिला के प्रति आपकी पार्टी का दृष्टिकोण क्या […]
औरंगाबाद (ग्रामीण)भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोरचा ने भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को पत्र लिख कर सात सवाल पूछे हैं. मोरचा के संस्थापक आलोक कुमार ने 72 घंटे के भीतर अपना विचार स्पष्ट करने को कहा है. सात सवालों में इरोम शर्मिला के प्रति आपकी पार्टी का दृष्टिकोण क्या है? क्या आप उसे जिद्दी, स्वार्थी व देशद्रोही महिला मानते हैं? क्या आपकी पार्टी ने उसके व मणिपुर जनता के ऊपर भारतीय सेना द्वारा किये जा रहे अत्याचार के सवाल पर कोई प्रतिक्रिया जतायी है? अगर हां तो उल्लेख करें और नहीं तो क्यों? मंडल कारा औरंगाबाद, उप क ारा दाउदनगर व अन्य जिलों में बंदियों द्वारा 20 सूत्री मांगों को लेकर दिये जा रहे धरना पर अपनी राय स्पष्ट करें आदि शामिल है. इधर रविवार को मोरचा की एक बैठक सत्येंद्र नगर में आयोजित की गयी. मोरचा का समर्थन करने वाले गोकुल सेना के कार्यकर्ता भी इसमें शामिल थे. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार के अवसर पर जिला मुख्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर आलोक कुमार के अलावे संजय सज्जन सिंह, लाल मोहन राम, सुधीर कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.