सब्जी मंडी में शाम होते ही शराबियों की भीड़

औरंगाबाद (ग्रामीण)औरंगाबाद शहर में पुरानी जीटी रोड पर एक किलोमीटर के भीतर दो सब्जी मंडी है. इन दोनों मंडियों में अवैध शराब का कारोबार के साथ ही खुलेआम शराब पीने व पिलाने का दौर भी जारी है. शाम होते ही सब्जी मंडी में शराबियों का जमघट लगा जाता है. दिन में भी शराब पीते नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 4:01 PM

औरंगाबाद (ग्रामीण)औरंगाबाद शहर में पुरानी जीटी रोड पर एक किलोमीटर के भीतर दो सब्जी मंडी है. इन दोनों मंडियों में अवैध शराब का कारोबार के साथ ही खुलेआम शराब पीने व पिलाने का दौर भी जारी है. शाम होते ही सब्जी मंडी में शराबियों का जमघट लगा जाता है. दिन में भी शराब पीते नजर आ ही जाते हैं. कई बार मारपीट की घटना भी घटी. कई बार तो ऐसा हुआ कि शराबियों की आपस की लड़ाई व्यवसायियों पर फूटी. चिल्लाने और गाली-गलौज की बात तो आम हो गयी है. सब्जी मंडी में खरीदारी करने वाले लोग भी शराबियों से सशंकित रहते हैं. इतना होने के बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं होना, कही न कही स्थानीय पुलिस की कमजोरी स्पष्ट होती है. हालांकि कभी कभार छापेमारी अभियान चलाया जाता है. इसके बाद भी सब्जी मंडी को शराबियों से मुक्ति नहीं मिली. दूसरी बात यह है कि सरकारी शराब दुकानदार भी इसके पीछे अपनी भागीदारी निभाते हैं. शराब दुकान में शराब तो मिलती ही है, पानी व ग्लास की व्यवस्था भी रहती है. कुछ शराबी शाही किस्म के होते हैं. वह जब पीयेंगे तो दुकान के सामने ही. अंडा बेचने वाले भी अपनी चौकी पर बैठा कर उन्हें शराब परोसते हैं. कई खान-पान की होटल भी यहां चलती है. उसमें भी पीने-पिलाने का दौर चलता है.

Next Article

Exit mobile version