(फोटो नंबर-5)परिचय- हसपुरा बीआरसी के प्रांगण में बैठक में शामिल प्रारंभिक शिक्षक

वेतनमान मिलने पर ही खत्म होगा संघर्ष देवकुंड (औरंगाबाद)परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को हसपुरा के बीआरसी के प्रांगण में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार बॉबी ने की. इस दौरान उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के संघर्ष को रोकने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 7:03 PM

वेतनमान मिलने पर ही खत्म होगा संघर्ष देवकुंड (औरंगाबाद)परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को हसपुरा के बीआरसी के प्रांगण में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार बॉबी ने की. इस दौरान उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के संघर्ष को रोकने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न तरह के काम किये जा रहे है, लेकिन हमलोगों को जब तक वेतनमान नहीं मिलता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा. सरकार के छलावा बयानों में नहीं पड़ना है. सरकार द्वारा आज तक शिक्षकों को ठगने के सिवा कुछ नहीं किया गया है. इसके लिए 26 नवंबर को औरंगाबाद पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी के हौसले को बुलंद करें. उसके बाद आगामी तीन दिसंबर को पटना पहुंच कर सरकार के सामने हो रहे सरकारी कार्यों का भंडाफोड़ करेंगे. इस मौके पर जिला संयोजक नीरज सिंह, गोह प्रखंड प्रवक्ता शंभु प्रसाद बारी, सत्यजित प्रसाद, श्यामनंदन प्रसाद शर्मा सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version