नशे मंे धुत युवक ने हाइवे पर रोकी रफ्तार(फोटो नंबर-27)परिचय- एनएच दो पर बीच रोड मंे वाहन को रोके रखा युवक

औरंगाबाद (ग्रामीण)शराब बुरी चीज है. इसका लत और इसका नशा कुछ भी बरबाद कर सकता है. सरकार विज्ञापन के माध्यम से लोगों को बताना चाहती है कि शराब कितनी बुरी चीज है. बावजूद इसका असर कम ही लोगों पर पड़ रहा है. सोमवार को राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर कामा बिगहा मोड़ के समीप शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 7:03 PM

औरंगाबाद (ग्रामीण)शराब बुरी चीज है. इसका लत और इसका नशा कुछ भी बरबाद कर सकता है. सरकार विज्ञापन के माध्यम से लोगों को बताना चाहती है कि शराब कितनी बुरी चीज है. बावजूद इसका असर कम ही लोगों पर पड़ रहा है. सोमवार को राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर कामा बिगहा मोड़ के समीप शराब के नशे में धुत एक युवक ने अफरा-तफरी का माहौल खड़ा कर दिया. दिन के 11 बजे के करीब सड़क के बीच में खड़ा होकर वह सामने से आ रही वाहनों की ओर लपकता, दौड़ता और फिर सड़क पर ही सो जाता. कई बार तो ऐसा हुआ कि कोई बड़ी घटना न घट जाये. लेकिन वाहनों के चालकों ने समझदारी का परिचय दिया. यह अलग बात हुई कि उन्हें रवाना होने में समय लगा. काफी देर तक यह दौर चला. आखिरकार आसपास के ही कुछ लोगों ने जबरन उसे घसीट कर घर भेजा, तब जाकर वाहनों की रफ्तार में तेजी आयी.

Next Article

Exit mobile version