विशेष कैंप का बीडीओ ने लिया जायजा

कुटुंबा (औरंगाबाद)प्रखंड क्षेत्र में बूथों पर लगाये गये विशेष कैंप का जायजा बीडीओ मनोज कुमार व जीपीएस अनिल कुमार ने लिया. रविवार को वह रिसियप, सिमरा,भरौंधा,बभंडी, दधपा, गोवास, देवरिया, जगदीशपुर, सूही, ओरडीह, चिंतावन बिगहा में आयोजित कैंपों में पहुंच कर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिये. यह विशेष कैंप मतदाता सूची में नाम सुधार, नये नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 7:03 PM

कुटुंबा (औरंगाबाद)प्रखंड क्षेत्र में बूथों पर लगाये गये विशेष कैंप का जायजा बीडीओ मनोज कुमार व जीपीएस अनिल कुमार ने लिया. रविवार को वह रिसियप, सिमरा,भरौंधा,बभंडी, दधपा, गोवास, देवरिया, जगदीशपुर, सूही, ओरडीह, चिंतावन बिगहा में आयोजित कैंपों में पहुंच कर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिये. यह विशेष कैंप मतदाता सूची में नाम सुधार, नये नाम को जोड़ने व मतदाता सूची में अन्य गड़बड़ी को सुधार के लिए लगाया गया था. बीडीओ ने बीएलओ को मतदाता सूची में महिलाओं का नाम अवश्य जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करना आवश्यक बताया. बीएलओ ने भी अपनी कई समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया. कई बीएलओ ने कहा कि कम उम्र वाले लोग भी नाम जोड़वाने के लिए दबाव बनाते है. बीडीओ ने इसके लिए उम्र सर्टिफिकेट होना जरूरी बताया.

Next Article

Exit mobile version