समाजसेवी के निधन पर शोकसभा
अंबा (औरंगाबाद)समाजसेवी दसौती निवासी रघुवीर राम के निधन को लेकर अंबा के रविदास मंदिर में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता राम प्रसिद्ध सिंह केसरी ने की. संचालन महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अजय राम ने किया. सभा को संबोधित करते हुए राम प्रसिद्ध सिंह ने अंबे महोत्सव के आयोजन में उनके […]
अंबा (औरंगाबाद)समाजसेवी दसौती निवासी रघुवीर राम के निधन को लेकर अंबा के रविदास मंदिर में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता राम प्रसिद्ध सिंह केसरी ने की. संचालन महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अजय राम ने किया. सभा को संबोधित करते हुए राम प्रसिद्ध सिंह ने अंबे महोत्सव के आयोजन में उनके योगदान का अहम बताया. इस मौके पर राम स्वरूप राम, सुनील राम, ललन राम, सुरेश आदि थे.