महिला से दो लाख रुपये छीने
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर के अली नगर मुहल्ला में एक महिला से दो लाख रुपये छिन कर भागने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि पुलिस अभी इसे शंका की दृष्टि से देख रही है. लेकिन अली नगर मुहल्ला के ही रहनेवाली महिला रोज मुहम्मद पति नूर आलम ने लिखित आवेदन देकर घटना की […]
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर के अली नगर मुहल्ला में एक महिला से दो लाख रुपये छिन कर भागने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि पुलिस अभी इसे शंका की दृष्टि से देख रही है. लेकिन अली नगर मुहल्ला के ही रहनेवाली महिला रोज मुहम्मद पति नूर आलम ने लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. उसमें उसने बताया है कि वह सोमवार को स्टेट बैंक से अपना चेक नंबर 093400 से दो लाख रुपये निकाले. पैसा निकाल कर रिक्शा से घर आ रहे थे. जैसे ही अली नगर मुहल्ले में पहुंची, तो एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी आये और मेरा बैग छिन कर भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.