प्लस टू विद्यालय में कंप्यूटर मुहैया कराने की मांग
ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड के इंटर विद्यालय सुरखी में एक कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन सांसद महाबली सिंह ने स्कूल के बच्चों को पढ़ने के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था, व खेल मैदान का दीवार बनवाने की घोषणा की थी. लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. इसके कारण प्लस टू के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा […]
ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड के इंटर विद्यालय सुरखी में एक कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन सांसद महाबली सिंह ने स्कूल के बच्चों को पढ़ने के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था, व खेल मैदान का दीवार बनवाने की घोषणा की थी. लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. इसके कारण प्लस टू के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुरक्षा दीवार नहीं होने होने के कारण आये दिन आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. विद्यालय के प्राचार्य विवेक पांडेय ने बताया कि विद्यालय में पर्याप्त मात्रा में विकास राशि नहीं होने के कारण विकास कार्य बंद है. ग्रामीण मिथिलेश सिंह, विजय शर्मा, मुन्ना सिंह, बबलू शर्मा ने स्थानीय विधायक व काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद से बच्चों के लिए कंप्यूटर व दीवार बनवाने की मांग की है.