हाइस्कूल की जमीन का विवाद निबटाने की मांग

हसपुरा (औरंगाबाद). हसपुरा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुलदीप चौधरी ने जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर को पत्र लिख कर हाइस्कूल की जमीन पर चल रहे विवाद को शीघ्र निबटाने की मांग की. पत्र में श्री चौधरी ने कहा है कि हसपुरा हाइस्कूल की जमीन खाता नंबर 138, प्लांट नंबर 64, पांच एकड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

हसपुरा (औरंगाबाद). हसपुरा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुलदीप चौधरी ने जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर को पत्र लिख कर हाइस्कूल की जमीन पर चल रहे विवाद को शीघ्र निबटाने की मांग की. पत्र में श्री चौधरी ने कहा है कि हसपुरा हाइस्कूल की जमीन खाता नंबर 138, प्लांट नंबर 64, पांच एकड़ 75 डिसमिल है. इस जमीन पर स्कूल भवन, कल्याण छात्रावास व क्रीड़ा स्थल के अलावा लगभग आधी जमीन विद्यालय के स्थापना काल से परती है. इस परती जमीन में गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण सरकारी स्तर से कराया जा रहा था. परंतु, उक्त परती जमीन को अपनी जमीन बता कर हसपुरा बाजार निवासी कौकब कादरी सहित उनके हिस्सेदार काम को रोक दिया है. हालांकि, भूमि सुधार उप समाहर्ता दाउदनगर के न्यायालय ने भूमि वाद संख्या 06/2013-14 प्रधानाध्यापक बनाम कौकब कादरी वगैरह के बीच मुकदमा चल रहा है. चौधरी ने दिये गये पत्र में कहा है कि विद्यालय की जमीन को शीघ्र स्वतंत्र सरकारी अमीन से नापी करा विद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल निर्माण कार्य शुरू कराया जाये, ताकि प्रखंड सहित अन्य दूर दराज से पढ़ने आ रही छात्राओं को ठहरने व रहने की जगह मिल सके.

Next Article

Exit mobile version