गोह (औरंगाबाद). स्थानीय थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव में दो पक्षों के बीच धान की फसल काटने को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत छह लोग घायल हो गये. घायलों में प्रथम पक्ष से उदय पासवान व शंकर पासवान व दूसरे पक्ष से रामलगन पासवान, जनेश्वर पासवान, वीरेंद्र पासवान व चिंता देवी शामिल हैं. इनमें से उदय पासवान, शंकर पासवान व रामलगन पासवान को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में दूसरे पक्ष की चिंता देवी का कहना है कि हम दोनों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. केस औरंगाबाद सब जज की कोर्ट में चल रहा है. फिर भी प्रथम पक्ष खेत में लगी धान की फसल को काट रहे थे. इसका विरोध करने पर वे लोग मारपीट करने लगे. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि मारपीट धान का बोझा बंटवारे के कारण हुई है. दोनों पक्ष मिल कर धान की फसल काट रहे थे. इस संबंध में सीओ सुनील कुमार ने दोनों पक्ष का औरंगाबाद सब जज के न्यायालय में केस चलने की पुष्टि की.
Advertisement
मारपीट में महिला समेत छह जख्मी
गोह (औरंगाबाद). स्थानीय थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव में दो पक्षों के बीच धान की फसल काटने को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत छह लोग घायल हो गये. घायलों में प्रथम पक्ष से उदय पासवान व शंकर पासवान व दूसरे पक्ष से रामलगन पासवान, जनेश्वर पासवान, वीरेंद्र पासवान व चिंता देवी शामिल हैं. इनमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement