सुनील का हत्यारा निकला चचेरा चाचा

रफीगंज (औरंगाबाद)रफीगंज प्रखंड के टकरा निवासी युवक सुनील कुमार की हत्या का खुलासा पुलिस ने की है. सुनील की हत्या उसके चचेरा चाचा रामेश्वर यादव ने ही की थी. पुलिस ने हत्या के आरोपित चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि दीपावली के दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 8:02 PM

रफीगंज (औरंगाबाद)रफीगंज प्रखंड के टकरा निवासी युवक सुनील कुमार की हत्या का खुलासा पुलिस ने की है. सुनील की हत्या उसके चचेरा चाचा रामेश्वर यादव ने ही की थी. पुलिस ने हत्या के आरोपित चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि दीपावली के दूसरे दिन टकरा गांव का युवक सुनील कुमार नाच देखने के लिए नीमा वाजिदपुर गांव गया था. उसका शव दूसरे दिन टकरा गांव के बधार से बरामद हुआ था. इस घटना की जांच की गयी. जांच में खुलासा हुआ कि रामेश्वर यादव जो सुनील का चचेरा चाचा है, उसी ने छह-सात व्यक्तियों क े सहयोग से गले में मफलर लगा कर हत्या कर दी थी और उसके शव को बधार में फेंक दिया था. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि सुनील की हत्या के पीछे आपस विवाद था. रामेश्वर यादव ने अपने पिता की भी हत्या पूर्व में की थी. इस घटना में सुनील के पिता केदार यादव व चाचा रामाधार यादव ने रामेश्वर के खिलाफ गवाही दी थी. इसी को लेकर रामेश्वर यादव ने सुनील की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version