भाकपा माले की हुई बैठक
औरंगाबाद (कोर्ट)भाकपा माले की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने दाउदनगर में हुई घटना को साजिश करार दिया. साथ ही इस घटना को रोकने में मदद करने के लिए दाउदनगर भाकपा माले इकाई को धन्यवाद भी दिया. बैठक में पूर्व विधायक राजाराम सिंह, जिला सचिव सुधीर, मुनारिक राम […]
औरंगाबाद (कोर्ट)भाकपा माले की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने दाउदनगर में हुई घटना को साजिश करार दिया. साथ ही इस घटना को रोकने में मदद करने के लिए दाउदनगर भाकपा माले इकाई को धन्यवाद भी दिया. बैठक में पूर्व विधायक राजाराम सिंह, जिला सचिव सुधीर, मुनारिक राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सत्ता की है छटपटाहटऔरंगाबाद(कोर्ट)पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कु मार की संकल्प यात्रा को भाजपा नेताओं ने सत्ता के लिए छटपटाहट बताया है. मीडिया प्रभारी लाल मोहन यादव ने कहा है कि संकल्प यात्रा को लेकर जो तैयारी की जा रही है उसमें पार्टी से ज्यादा प्रशासन के लोग ही है. संकल्प यात्रा में जनता की कोई रुचि नहीं है. इससे जदयू को विशेष फायदा मिलने वाला नहीं है.