चंद्रगढ़ में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आठ से

नवीनगर (औरंगाबाद)प्रखंड के चंद्रगढ़ गांव पहाड़ी पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आठ दिसंबर से कलश जल यात्रा के साथ प्रारंभ होगा. इसकी जानकारी देते हुए चंद्रगढ़ यज्ञ समिति सदस्य राम पुकार सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि छह दिसंबर से रासलीला व सत्संग के साथ यज्ञ कार्यक्रम आरंभ हो जायेगा, जो लगातार 14 दिसंबर तक चलेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 4:02 PM

नवीनगर (औरंगाबाद)प्रखंड के चंद्रगढ़ गांव पहाड़ी पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आठ दिसंबर से कलश जल यात्रा के साथ प्रारंभ होगा. इसकी जानकारी देते हुए चंद्रगढ़ यज्ञ समिति सदस्य राम पुकार सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि छह दिसंबर से रासलीला व सत्संग के साथ यज्ञ कार्यक्रम आरंभ हो जायेगा, जो लगातार 14 दिसंबर तक चलेगा. वृंदावन की मंडल द्वारा रामलीला व रासलीला का मंचन किया जायेगा. रामलीला 11 से 2 बजे दिन में व रासलीला का रात नौ बजे से होगा. सत्संग दोपहर दो बजे से लेकर रात आठ बजे तक होगा. इसमें अयोध्या, मथुरा, काशी के विभिन्न विद्वान संतों द्वारा भजन, प्रवचन कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी. अयोध्या से आये महात्मा गजेंद्र दास जी महाराज की देखरेख में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ नवीनगर पुनपुन घाट से कलश जल यात्रा के साथ 8 दिसंबर को होगा. नौ दिसंबर को मंडल प्रवेश, 10 दिसंबर को अरणी मंथन हवन कार्यक्रम के साथ आरंभ होगा. 14 दिसंबर को पूर्णाहुति करने के साथ भव्य भंडारा सह विदाई कार्यक्रम से यज्ञ संपन्न हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version