इंडी गठबंधन की सरकार बनी, तो हर घर 200 यूनिट बिजली मुफ्त : तेजस्वी
महंगाई से देश की हालत खराब है.
औरंगाबाद कार्यालय. बिहार में बिजली महंगी है. गरीब परिवार इसका बोझ नहीं उठा रहा है. महंगाई से देश की हालत खराब है. इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो हर घर में 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी. ये बातें सदर प्रखंड के बसडीहा खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कही. उन्होंने उपस्थित लोगों से महागठबंधन को समर्थन करने की अपील की. कहा कि जन वचन के 24 मुद्दे साथ लाया हूं. हर मुद्दे पर काम करूंगा. पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है. मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में कुछ भी नहीं हुआ.सिर्फ महंगाई बढ़ी है. 17 महीने के कार्यकाल में बिहार के लोगों ने सही मायने में विकास देखा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह झूठ का पुलिंदा है. जो कहते है वो बिल्कुल नहीं करते है. आज तक जितने भी वादे किये है वह छलावा साबित हुए. इडी, सीबीआइ का गलत उपयोग किया जा रहा है. अब जवाब देने का समय आ गया है. महागठबंधन के प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा को समर्थन करें. कार्यक्रम में महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे.