(फोटो नंबर-5) परिचय- शिविर में आवेदन का जांच करते अधिकारी व शामिल लाभुक
आवास के लिए डेढ़ सौ आये आवेदन नवीनगर (औरंगाबाद)नगर पंचायत कार्यालय नवीनगर के समीप अवस्थित गौतम बुद्ध नगर भवन हॉल में वार्ड नंबर एक व दो के अलावे पांच वार्डों का दो दिवसीय शिविर गुरुवार को संपन्न हुआ. शिविर में लगभग डेढ़ सौ आवास योजना लाभुकों से आवेदन लिये गये. नगर प्रबंधक अनिल कुमार सिंह […]
आवास के लिए डेढ़ सौ आये आवेदन नवीनगर (औरंगाबाद)नगर पंचायत कार्यालय नवीनगर के समीप अवस्थित गौतम बुद्ध नगर भवन हॉल में वार्ड नंबर एक व दो के अलावे पांच वार्डों का दो दिवसीय शिविर गुरुवार को संपन्न हुआ. शिविर में लगभग डेढ़ सौ आवास योजना लाभुकों से आवेदन लिये गये. नगर प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आवास योजना लाभुकों के कागजात की जांच कर स्थल का निरीक्षण करते हुए लाभुक के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजे जा रहे हैं. शिविर के दौरान परियोजना प्रबंधक इकाई सहायक अभियंता मनोज कुमार, एनजीओ प्रतिनिधि मनोज कांत, कनीय अभियंता के अलावे वार्ड के सामूहिक विकास समिति अध्यक्ष ललिता देवी, सचिव सपना रानी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.