(फोटो नंबर-6) परिचय- धरना को संबोधित करते लोजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह

‘उत्तर कोयल नहर जलाशय डैम पर शीघ्र लगे गेट’नवीनगर (औरंगाबाद)जन विकास परिषद का प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप पांच मुख्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. धरने के माध्यम से वक्ताओं ने अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाते हुए इस पर अविलंब अमल करने की मांग प्रशासनिक पदाधिकारी व सरकार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

‘उत्तर कोयल नहर जलाशय डैम पर शीघ्र लगे गेट’नवीनगर (औरंगाबाद)जन विकास परिषद का प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप पांच मुख्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. धरने के माध्यम से वक्ताओं ने अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाते हुए इस पर अविलंब अमल करने की मांग प्रशासनिक पदाधिकारी व सरकार से की. कहा कि यदि उतर कोयल नहर जलाशय डैम पर गेट लगा दिया जाये तो प्रखंड के सैकड़ों गांव की बंजर भूमि सिंचित होती तथा पिछले आठ वर्षों से लगातार दक्षिणी क्षेत्र के आठ पंचायत के किसान सूखे की मार झेल रहे है. उन्हें परेशानी से काफी हद तक निजात मिल जायेगी. इसके अलावे टंडवा को प्रखंड बनाने की भी मांग की गयी. वक्ताओं ने यह भी कहा कि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है. सभी दल के लोगों को आह्वान करते हुए जन विकास परिषद द्वारा उठाये गये मुद्दे पर सहमति जताते हुए एकजुटता दिखाने पर जोर दिया. इस मौके पर संयोजक विपिन कुमार सिंह, अरविंद पांडेय, संतोष सिंह, विकास, कुमार व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version