गोह-गया-दाउदनगर मार्ग पर अतिक्रमण
(फोटो नंबर-10) परिचय-सड़क पर लगे टेंपो व सब्जी का ठेला. गोह (औरंगाबाद). गोह-गया-दाउदनगर मुख्य मार्ग अतिक्रमणकारियों की चपेट में हैं. रोड के किनारे ही सब्जी, अंडा, चाय व छोला आदि बेचनेवाले दुकान लगाते हैं. इससे आने-जानेवालों को परेशानी होती है. वहीं, ऑटोचालक भी रोड के किनारे ही ऑटो लगाते हैं, जिससे हमेशा जाम जैसी स्थिति […]
(फोटो नंबर-10) परिचय-सड़क पर लगे टेंपो व सब्जी का ठेला. गोह (औरंगाबाद). गोह-गया-दाउदनगर मुख्य मार्ग अतिक्रमणकारियों की चपेट में हैं. रोड के किनारे ही सब्जी, अंडा, चाय व छोला आदि बेचनेवाले दुकान लगाते हैं. इससे आने-जानेवालों को परेशानी होती है. वहीं, ऑटोचालक भी रोड के किनारे ही ऑटो लगाते हैं, जिससे हमेशा जाम जैसी स्थिति बनी रहती है. प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड में ऑटोचालक अपना ऑटो नहीं लगाते हैं. इससे यात्रियों को आने-जाने में कठिनाई होती है. यहां तक कि वाहन परिचालन में काफी कठिनाई होती है. इसके कारण कई बार छोटी-मोटी घटनाएं भी हो चुकी हैं. इससे आक्रोशित लोगों ने कई बाद वाहन भी जलाये हैं.